Education Fair 11 April 2025
अब आप का मुकाबला होगा पूरे भारत के विद्यार्थियों के साथ क्योंकि The OnlineHub लेकर आया है। एक विशेष तरह की परीक्षा जिसमे आप अपनी तैयारी को परख सखों चाहे कोई भी परीक्षा हो और जीतने का मौका।
All India ScholarShip Test 2023 - इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियो को प्रतियोगिता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने से है ! इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थी पुरस्कार राशि जीतकर अपने शिक्षण कार्य को नयी उचाईयो और नयी दिशा में ले जा सकते है तथा इस प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करके अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए अवसर प्राप्त कर सकते है !
The OnlineHub का उद्देश्य विद्यार्थियों के विकास व बुद्धिमता को बढ़ावा देना है और पुरस्कार आदि देकर सफल विद्यार्थियों को आर्थिक मदद पहुंचाकर शिक्षा के प्रति जागरूक करना है /
The OnlineHub विभिन्न प्रतियोगिताओ के माध्यम से विद्यार्थियों में एक नयी ऊर्जा का विकास करता आ रहा है तथा विद्यार्थियों को सफलता के नए माध्यम देने का कार्य The OnlineHub करता आ रहा है !
हम सभी विद्यार्थी ,गुरुजन ,शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सभी मिलकर इस प्रतियोगिता को सफल करने में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को अवगत कराये !
प्रतियोगिता हेतु नियम एवं शर्ते -
1- प्रतियोगिता में (100) बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे ।
2- प्रतियोगिता का समय स्तर 25 June 2023 रहेगा है ।
3- प्रतियोगिता में प्रश्नपत्र हिंदी व अग्रेंजी भाषा में होगा ।
4- पाठ्यक्रम निम्न रुप सेेेेे नीचे दिया गया हैं ।
5- नकारात्मक प्रश्न पत्र का ⅓ भाग अंक काटा जाएगा।
6- यह प्रतियोगिता सभी राज्यों /केंद्रशासित प्रदेशो में ONLINE माध्यम से कराई जाएगी !
7- Online एग्ज़ाम के लिए आपके पास एण्ड्रॉइड फोन होना आवश्यक हैं ।
8- आपका Internet अच्छा चलना चाहिए ।
टेस्ट पेपर में कौन-कौन से विषय शामिल होंगे -
NCRT का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम होगा।
आयोजित होने वाली टेस्ट में 》
Level 1st ( B.A / B.Sc / B.Com Etc.)
Level 2nd (class-10th,11th,12th)
Level 3rd (class-5th,6th,7th,8th,9th)
आयोजित होने वाली टेस्ट का समय 》
25 जून 2023 - 10Am - 12Pm तक (2 घन्टे )
आयोजित होने वाली टेस्ट का परिणाम 》
26 जून 2023 को 01:00Pm
प्रतियोगिता परीक्षा की समाप्ति के बाद परिणाम आने के बाद प्रतिभागियों को एक लिंक sms के माध्यम से भेजा जाएगा जिस पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भरकर अपने इनामी राशि सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं, जीती गई राशि 24 घंटों के भीतर विजेता को उपलब्ध करवा दी जाएगी।
नोट: - स्कॉलरशिप एग्जाम में भाग लेने का शुल्क मात्र 105 रुपए है।
रजिस्ट्रेशन शुल्क रखने का उद्देश्य यह है कि स्कॉलरशिप एग्जाम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सही संख्या का पता लग सके, उस संख्या के अनुसार ठीक से व्यवस्था कर सकें।
अधिक जानकारी व किसी तकनीकी सहायता के लिए +918829982558 पर संपर्क करें।